केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ गांव में आयोजित परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया. सीएम वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चल रही है. एक अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है और दूसरा अधिकारी नशे की खेप के साथ पकड़ा जाता है. रिश्वत के साथ पकड़ा अधिकारी सीएम कार्यालय को भी सवालों के घेरे में लाता है. एक वन रक्षक की हत्या को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया जाता है. ये सब बातें यह दर्शाती है कि अंधेर नगरी और चौपट राजा है.
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के मुख्यमंत्रियों को आज भी विकास पुरूषों के नाम से जाना जाता है और प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री को बेल वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है. प्रदेश के सीएम अदालतों और वकीलों के चक्कर काटने में व्यस्त हैं जिससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है.
नड्डा ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए जो नेशनल हाईवे मंजूर हुए हैं. उनके सर्वे के लिए कंपनी को 280 करोड़ रूपए दे दिए गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अभी भी पैसा न मिलने का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती थी कि यह पैसा उसकी जेब में आए. प्रदेश सरकार को सिर्फ पैसा ही नजर आता है.
भाजपा विधायक जय राम ठाकुर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा
सराज से भाजपा के विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जय राम ठाकुर ने सीएम वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों में भाजपा को मिली जीत और कांग्रेस को मिली हार पर जमकर तंज कसा. नगर निगम शिमला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन आज वहां पर कमल खिल गया है. शिमला कांग्रेस का आंगन है और कांग्रेस आज अपने ही आंगन में हार गई है. सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार होने के बाद भी घर के आंगन में हारने से कांग्रेसियों का सीएम पर से विश्वास उठ गया है और कांग्रेसी दिल्ली जाकर अब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं.