भोरंज (हमीरपुर). सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि से पंचायतों के लिए स्वीकृत कोई भी विकास कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए. इस बारे में भाजपा के बूथ स्तर के पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की सूची तैयार कर जनसमस्याओं से भी अवगत करवाएं. वह भोरंज विधानसभा क्षेत्र के पट्टा, बस्सी में भाजपा के बूथ पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे.
हमीरपुर सांसद ने कहा कि समस्याओं को लेकर कोई भी आमजन सीधे तौर पर या संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से उनसे मिल सकता है. कांग्रेस दुष्प्रचार करती है जबकि भाजपा ने हमेशा ही विकास को तरजीह दी है. प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश में निर्मित सड़कों का रखरखाव भी पूर्व कांग्रेस सरकार सही तरीके से नहीं कर पाई.
“धूमल के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया”
केंद्र की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को आवश्यक जानकारी दें. नियमित तौर पर बूथ केंद्रों पर बैठकें करें. उन्होंने कहा कि नए लोगों को भी पार्टी से जोड़ें. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया गया. प्रत्येक पंचायतों को सड़कों से जोड़ा गया है. विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को और भी मजबूत किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के मंडलाध्यक्ष जैमल व महासचिव अशोक सहित मंडल के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद थे.