शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा है. इस सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. विधानसभा परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रोजाना अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
आज बीजेपी विधायक एक बार फिर अनोखे अंदाज में नजर आए. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने पहले कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर सेब बागवान बनकर कांग्रेस को सेब बागवानों को दी हुई गारंटी याद दिलवाई.
नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर निशाना
जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि बागवान खुद अपनी फसल का दाम तय करेंगे. अपने वादे से कांग्रेस अब पीछे हट रही है. सेब बागवान अपनी फसलों का दाम तय नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब बागवानों ने जब इस बारे में संबंधित मंत्री से बात की, तो कहा गया कि पूरे विश्व में ऐसी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बागवान खुद अपने फसलों का दाम तय करें, यह संभव नहीं है.
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस बागवानों को दिए हुए वादे को पूरा नहीं कर पा रही है. विधानसभा सत्र के पांचों दिन बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस की दी हुई गारंटियों की सच्चाई जनता के सामने लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि शेष पांच गारंटी की स्थिति को भी आने वाले वक्त में जनता के सामने लाया जाएगा.
कांग्रेस ने लिया यूनिवर्सल कार्टन में सब बिक्री का ऐतिहासिक फैसला
वहीं, कांग्रेस का दावा है कि सेब बागवानों को इस सीजन में अपनी फसल के सबसे बेहतरीन दाम मिले. मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यूनिवर्सल कार्टन में सेब बेचने का फैसला लिया. यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकने के फैसले से सेब बागवानों को काफी फायदा हुआ. बागवानों को सेब के बेहतरीन दाम मिले.
कांग्रेस का कहना है कि सरकार सेब बागवानों तक उनकी फसल की उचित कीमत पहुंचने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. यूनिवर्सल कार्टन में से बिक्री के साथ प्रति किलो के हिसाब से दाम मिल रहे हैं. यह ऐतिहासिक कदम है.