सोलन. अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत रौड़ी की रहने वाली निर्धन परिवार की महिला देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय धनी राम के घर रात को शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. गनीमत यह रही कि उस समय उस घर में
अकेली रहने वाली देवकी देवी घर पर नहीं थी. वह घर के पास ही एक खोखे में छोटी सी चाय की दुकान चलाती है.घर में आग लगने के समय वह दूकान पर ही थी. इसलिए कोई जान की हानि नहीं हुई.
ग्राम पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला ,उप प्रधान लेखराज चंदेल ,पंचायत सदस्य विमला,अदिति, कुन्ता इत्यादि ने मौका पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और कहा कि घर का सारा कीमती सामान,और 35000 नकदी जलकर राख हो गई. इसका लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला ने यह भी बताया कि एसडीएम कार्यालय अर्की इसकी सूचना भेज दी गई है. तहसील दार की ओर से कानूनगो प्रेम लाल को नुकसान का जायजा लेने का प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.