हमीरपुर. आर्मी की खुली भर्ती में कलाई व हाथ के टैटू ही मान्य होंगे. शरीर के अन्य हिस्सों में गुदवाए टैटू वाले युवा भर्ती से बाहर होंगे. भर्ती निदेशक कर्नल संजय चावला का कहना है कि भर्ती में कलाई व हाथ के टैटू ही मान्य किए जाएंगे. शरीर के अन्य हिस्से के टैटू वाले युवाओं को भर्ती से बाहर किया जाएगा. इसलिए युवा ऐसे टैटू को हटाना सुनिश्चित करें.
दस्तावेज साझा न करें
उन्होंने बताया कि आर्मी की साइट पर युवाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, ताकि युवा एडमिट कार्ड लेकर भर्ती स्थल पर समय पर पहुंच सकें. युवा अपनी आर्मी ई-मेल आईडी, पासवर्ड व मोबाइल नंबर किसी को न बताएं. इसके अलावा अपने दस्तावेज अपने पास रखें अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के पास न दें.
समय का रखे ध्यान
युवा अपने एडमिट कार्ड आर्मी की साइट से अपलोड कर सकते हैं. मैदान में युवाओं की एंट्री रात दो बजे से शुरू की जाएगी. इसलिए युवा भर्ती में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें. क्योंकि देरी से आने वाले युवाओं को मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा. इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में आर्मी की खुली भर्ती 12 से 16 नवंबर तक आयोजित की जा रही है.