कांगड़ा (नूरपुर). नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सदबा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के चुनाव प्रचार करने के लिए वीरभद्र सिंह ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल हुए. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह बारिग ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.
‘धूमल चुनाव हार रहे हैं’
उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को रंगा बिल्ला की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी महिलाओं के सम्मान की बातें तो बहुत करते हैं. लेकिन अपनी पत्नी का सम्मान ना कर सके वह गुजरात के दो कमरे के एक मकान में रहती है. इसके साथ उन्होंने धूमल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसी और आईबी की रिपोर्ट में पता चला है कि धूमल चुनाव हार रहे है. वह आपके देश में घूम रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
‘मोदी को शोभा नहीं देता बार-बार हिमाचल आना’
वीरभद्र इस बार जीते तो सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वीरभद्र सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहली बार देखा कि देश का प्रधानमंत्री एक छोटे से प्रदेश में चुनाव प्रचार में एक बार नहीं कई बार पधारे हैं. यह उनको शोभा नहीं देता है. आज वह कहते हैं कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे. वह केंद्र की सत्ता का गलत उपयोग करके दबाव डाल रहे है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं हमारा इरादा है जो और भी ज्यादा मुकम्मल हो गया है.
‘लडूंगा और लड़ता रहूंगा’
मैं आपसे वादा करता हूं कि लडूंगा और लड़ता रहूंगा, जो परिणाम घोषित होंगे जब कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी. इसके साथ उन्होंने अपनी संपत्ति के संबंध में भी कहा कि वह संपत्ति मेरी पैतृक है. जब मैं छोटा था तब भी इतनी थी अब भी उतनी ही है. लेकिन मेरे खिलाफ तीन तीन एजेंसियां एक ही केस को चला रही हैं. यह सब मेरा मनोबल गिराने के लिए साजिश रच रहे हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा जब तक जीवित रहूंगा लड़ता रहूंगा.
