हमीरपुर (बड़सर). प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पवित्र गुफा में शीश नवाया. श्रद्धालु कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते रहे. बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नवविवाहित जोड़े अपने परिवार सहित बाबा के दर आशीर्वाद लेने पहुंचे.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों और देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे. पूरा मंदिर जयकारों से गूंज उठा. मंदिर न्यास और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर न्यास अधिकारी प्रेम सिंह भाटिया का कहना है कि सोमवार और रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. श्रद्धालुओं को न्यास प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.