नई दिल्ली. क्या भारत सरकार ₹50 का नया सिक्का (50 Rupees Coin) बाजार में लाने जा रही है? इस सवाल का जवाब वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने Delhi High Court में एक हलफनामे (affidavit) के ज़रिए दिया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि फिलहाल ₹50 के सिक्के को जारी करने की कोई योजना नहीं है। सरकार की ओर से यह जानकारी एक Public Interest Litigation (PIL) के जवाब में दी गई, जिसमें दृष्टिबाधित (visually impaired) नागरिकों के लिए छोटी denomination की currency को ज्यादा accessible और पहचानने लायक बनाने की मांग की गई थी।
RBI Survey में क्या निकला?
Reserve Bank of India (RBI) द्वारा साल 2022 में कराए गए एक User Preference Survey का हवाला देते हुए मंत्रालय ने बताया कि आम जनता ₹10 और ₹20 के denomination में coins के बजाय notes को ज्यादा पसंद करती है। इसी वजह से ₹50 का coin फिलहाल जारी नहीं किया जाएगा।
Visually Impaired लोगों की Currency पहचानने में दिक्कत
याचिका में कहा गया था कि ₹50 के नोट और अन्य नोटों में tactile features की कमी है, जिससे visually impaired लोग उन्हें छूकर भी ठीक से पहचान नहीं पाते। इस पर Finance Ministry ने स्वीकार किया कि महात्मा गांधी सीरीज के ₹10, ₹20 और ₹50 के नए नोटों में ऐसी पहचान योग्य टेक्सटाइल विशेषताएं जैसे angular bleed lines और raised prints या तो नहीं हैं या जल्दी घिस जाते हैं।
Government ने क्या कहा?
मंत्रालय ने बताया कि हर denomination के नोट का size अलग-अलग है, जिससे दृष्टिबाधित लोग size-based identification के ज़रिए नोट पहचान सकते हैं। हालांकि, पुरानी और नई सीरीज के नोट एक साथ प्रचलन में होने के कारण कुछ भ्रम हो सकता है। जैसे-जैसे पुरानी सीरीज के नोट phase-out होंगे, यह समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।
Cost और Production Efficiency भी है बड़ी वजह
Finance Ministry ने यह भी कहा कि tactile features को वापस लाने से currency printing cost और production efficiency पर सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में ₹50 का नया coin लाने या existing notes में बड़ा बदलाव करने की कोई immediate योजना नहीं है।