नई दिल्ली. पटना के होटल मौर्य में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी किया। कार्यक्रम में NDA के सभी घटक दलों – भाजपा (BJP), जेडीयू (JD-U), लोजपा (रामविलास), हम (HAM) और आरएलएम (RLM) – के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर मंच साझा किया। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में – 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
NDA के संकल्प पत्र के प्रमुख वादे
रोजगार और आर्थिक विकास
बिहार में एक करोड़ नई नौकरियों का सृजन
कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
हर जिले में उद्योग स्थापित करने और 10 नए बिजनेस पार्क बनाने की योजना
डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क की स्थापना
प्रत्येक शहर में मेगा स्किल सेंटर की शुरुआत
प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने की योजना
किसानों और ग्रामीण विकास के लिए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर ₹9,000 प्रति वर्ष किया जाएगा
सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी
महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की वित्तीय सहायता
1 करोड़ महिलाएं बनेंगी “लखपति दीदी”
मछली पालन करने वालों की सहायता राशि ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000
अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए ₹10 लाख तक की आर्थिक मदद और नई कल्याण योजनाओं के लिए विशेष समिति
इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी
“बिहार गति शक्ति” पहल के तहत 7 नए एक्सप्रेसवे
चार शहरों में मेट्रो सेवा — पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा
3,600 किमी रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण
पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली
50 लाख नए घरों का निर्माण
शिक्षा और स्वास्थ्य
गरीब परिवारों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
प्रत्येक जिले में इंटरनेशनल लेवल की मेडिकल सिटी और मेडिकल कॉलेज
स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए ₹5,000 करोड़ का निवेश
अनुसूचित जाति (SC) छात्रों के लिए हर उपखंड में आवासीय विद्यालय
सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास
मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी को ‘सीतापुरम’ के रूप में विश्व स्तरीय आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
सम्राट चौधरी का बयान – “हर वर्ग पर ध्यान, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध”
एनडीए के संकल्प पत्र जारी होने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने हर वर्ग पर ध्यान दिया है। एनडीए ने बिहार में रोजगार और विकास के नए अवसर दिए हैं और आगे भी यही हमारा लक्ष्य रहेगा। किसान, महिलाएं, दलित और पिछड़े वर्ग हमारी प्राथमिकता हैं। एनडीए ने पहले भी जनता के लिए काम किया है और आगे भी करता रहेगा।
 
								
 
         
         
         
        