सिरमौर. हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और नाहन से विधायक राजीव बिंदल ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उन्हें नाहन से हटाना है या बरकरार रखना है, यह जनता को तय करना है, ना कि कांग्रेस के नेताओं को. नाहन चुनाव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई धरने प्रदर्शन किए व भूख हड़ताल पर भी रहे यह सब कांग्रेस को अगर ड्रामा लगता है तो यह ड्रामा आगे भी चलता रहेगा.
बिंदल ने यह भी कहा कि कांग्रेस नाहन में जीत के दावे कर रही है. जबकि अभी तो यह भी तय करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी की टिकट किसको देना है. उन्होंने कांग्रेस पर नाहन चुनाव क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में जाकर विक्रमादित्य सिंह बयान बाजी कर रहे हैं उस इलाके के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और सरकार ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को विक्रमादित्य ने बिंदल को ड्रामेबाज बताया था.वह विकास कार्य में बाधा डालते हैं.