हमीरपुर. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के बडसर विधानसभा क्षेत्र में एक सम्मलेन में शिरकत की. यह सम्मेलन दलित स्वाभिमान को लेकर था. सम्मेलन के दौरान काफी संख्या में दलित समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
प्रदेश में भाजपा के चुनावी नेतृत्व पर उठ रहे सवालों पर धूमल ने यहां पर दो टूक शब्दों में कहा है कि पार्टी हाईकमान सही समय पर सही फैसला लेगी. पहले हुए चुनावों में भी हाईकमान ने नेतृत्व की घोषणा चुनावों से कुछ समय पहले ही की थी. मालूम हो कि 1998 में चुनाव के चार दिन पहले पार्टी हाईकमान ने नेतृत्व की घोषणा की थी. इसी तरह 2007 में साठ उम्मीदवारों की सूची ज़ारी होने के बाद नेतृत्त्व की घोषणा हुई थी.
वहीं, धूमल ने नये पुराने चेहरे के सवाल को सिरे से ख़ारिज करते हुए बताया कि बात जिताऊ उम्मीदवार की होगी. टिकट जिसको भी मिलेगा, बाकियों को मिलकर पार्टी के उस प्रत्याशी के साथ काम करना होगा, नहीं तो पार्टी से बाहर जाना होगा.
उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे सबका प्रयास रहेगा की शीघ्र अतिशीघ्र उम्मीदवारों की सूचना दे दी जाए. ताकि सब समय रहते अपने काम में लग सकें. पार्टी में सब लोग साथ जुड़ कर चलेंगे. प्रदेश में आज ऐसी कोई सीट नहीं है, जहां पार्टी जीती न हो. वीरभद्र सिंह की सीट पर भी पार्टी ने उपचुनाव जीत कर दिखाया है. प्रदेश की 68 की 68 विधानसभा सीटों में कोई ऐसी सीट नहीं हैं जहां हम जीते न हो.