भोरंज(हमीरपुर). “मैं विश्वास दिलाता हूँ, जब तक जीवन है तब तक कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहूंगा.” भोरंज विधानसभा के तर्क्क्वाड़ी में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित कार्यकर्त्ता आभार बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही. बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा की भाजपा ने पहली बार दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाई है इसके लिए कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. सब लोगों को इस बात की ख़ुशी होनी चाहिए और उत्साह होना चाहिए. उन्होंने श्रद्धेय अटल जी की पंक्तियों को कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के लिए दोहराया की टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता और छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता.
भारत मां का सम्मान हम सब का सम्मान – धूमल
धूमल ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार में वो सब हो रहा है जो कभी नहीं हुआ. हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स प्रदेश को मिले हैं. ट्रेन का सपना कभी किस ने देखा था परन्तु मोदी सरकार में वह भी कुछ समय में वास्तविकता होने वाली है. आज दुनिया के देश भारत से डरते हैं. भारत का सम्मान बढ़ रहा है. भारत मां का सम्मान हम सब का सम्मान है. लेकिन कार्यकर्ता क्या इन सब बातों की चर्चा जनता में कर पाते हैं. यह सोचने का विषय है. उन्होंने आह्वान किया की 2019 के चुनाव में फिर से कमल खिलाने को कार्यकर्त्ता आज से काम प्रारम्भ कर दें.
कौन-कौन मौजूद थे
इस अवसर पर भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी, जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जयमल ठाकुर, राकेश ठाकुर, देश राज शर्मा, सुरेश सोनी, दलबीर ठाकुर, अनिल, अन्कुश दत्त शर्मा, अशोक ठाकुर, विपिन अग्निहोत्री, अंजू ठाकुर, ज्योति परमार, अभ्य्वीर लवली, अजय शर्मा, दिनेश ठाकुर, रिपुदमन, अजय इत्यादि सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता व् पदाधिकारी उपस्थित थे.