सिरमौर(पच्छाद). उपमंडल राजगढ़ के तहत बीडीओ ऑफिस में खण्ड विकास अधिकारी केडी कश्यप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सबसे पहले गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड की कुछ ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य लंबित पड़े हैं, जिसमें से कुछ काम मटीरियल के उपलब्ध न होने के कारण रुके पड़े हैं.
केडी कश्यप ने लंबित पड़े कार्यों को जल्दी पूरा करने के आदेश दिए और नए कार्यों की स्वीकृति लेने को कहा. इसके अतिरिक्त विकास खण्ड के माध्यम से चल रही अन्य योजनाओं जिसमें राजीव आवास योजना, जलागम परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे सभी योजनों को पहले पूरे करने आदेश दिया.