सोलन. नालागढ़ के माजरा में एक दलित परिवार का आशियाना जलकर खाक हो गया. यह घटना आज करीब 1 बजे की है. जब घर में एक महिला थी तो उसी समय पिछली साईड से अचानक आग लग गयी. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने साथ लगती तीन और झुगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
परिवारवालों ने आग बुझाने की तो कोशिश की लेकिन पानी की व्यवस्था न होने के कारण वह आग पर काबू नहीं पा सके. दो घंटे तक चले इस अग्निकांड में पूरा घर जलकर स्वाह हो गया और घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही नालागढ़ प्रशासन ने मौके का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है.
राख हुआ कीमती सामान
इस अग्निकांड के बारे में जानकारी देते हुये पीड़ित परिवार की महिला गुलजारों देवी ने बताया कि वह पशुओं के लिये घास काटने के लिये गयी थी. जब वह आयी तो देखा पूरे घर में आग लगी हुई है. आग लगने से राशन, घर का सामान, टीवी, फ्रिज, गहने और अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया था.
सरकार से मदद की गुहार
इस बारे में जब हमने पीड़ित परिवार के सदस्य पूरण चंद से बात की तो उसने बताया कि वह अपने काम पर गया हुआ था. उसे घर वालों ने फोन करके बताया कि घर में आग लग गयी है. जब वह घर पहुंचा तो पूरा घर जलकर राख हो चुका है. पूरण चंद ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगायी.