कुल्लू. बजीर-बावली-अवेरी संपर्क मार्ग पर एक कार करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. उसमें सवार पांच युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का कार चला रहा था.
थाना प्रभारी जगातखाना जय गोपाल ने बताया कि इस दुर्घटना में रामपुर के ज्यूरी गांव का रहने वाला 14 वर्षीय सक्षम पुत्र राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि किन्नौर जिला के उरनी गांव के रहने वाले 17 वर्षीय गुंजन पुत्र बलराज नेगी ने खनेरी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना मे तीन लड़के साहिल(14), अभिषेक(15) और अतुल(14) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मारुती800 को नाबालिग साहिल चला रहा था.
