मंडी. भारत सरकार भविष्य में कंक्रीट आधारित सड़कों के निर्माण पर अधिक जोर दे रही है. इसके लिए सीमेंट बनाने वाली कंपनियों की अहम भूमिका रहने वाली है. यह बात प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर नें मंडी में एक निजी सीमेंट कंपनी की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि कंक्रीट आधारित सड़कों की आयु अधिक होती है. इनके रखरखाव पर अधिक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता. उन्होंने बताया कि जब वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री थे. इस दिशा में काफी कार्य किया था और जहां पर संभव हुआ वहां पर कंक्रीट आधारित सड़कों का निर्माण करवाया था. गुलाब सिंह ठाकुर के अनुसार अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों का निर्माण भी कंक्रीट से किया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा और नगर परिषद मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद विशाल ठाकुर सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
