चंबा(चुराह). महिला के साथ शादी समारोह के दौरान दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चुराह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
महिला को एकेला पाकर जबरन घर में घुसा आरोपी
पीड़ित महिला के अनुसार जब उसका पूरा परिवार रात में शादी समारोह में व्यस्त था उस वक्त वह घर में अकेली थी. इस बात का पता परिचित व्यक्ति दीपराज पुत्र लेखराज को था. महिला ने कहा कि आरोपी जबरन उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसकी चीखें सुनकर शादी समारोह में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने व्यक्ति को घेर लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला का मेडिलकल परिक्षण
चंबा जिला के पुलिस अधिक्षक डॉ. वीरेंद्र तोमर ने कहा कि चुराह क्षेत्र के एक गांव की महिला व कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जबकि पीड़ित महिला का पुलिस द्वारा मेडिकल परिक्षण करवाया जा रहा है.