शिमला: हिमाचल में विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है और आज दूसरे दिन भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष आज भी सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास करेगा. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न सवालों को लेकर सदन में तनातनी देखने को मिल सकती है.
काम रोको प्रस्ताव मंजूर
हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा मांगी गई. काम रोको प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूर किया. सारा काम रोककर इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुई. नियम 67 के तहत यह प्रस्ताव लाया गया है. सारे सूचीबद्ध बिजनेस को सदन में रोक दिया गया. केवल एक ही विषय पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल बाधित रहा.
आज सदन में सप्लीमेंटरी बजट पर चर्चा होगी
आज सदन में 3 विधेयक पेश किए जाएंगे और सप्लीमेंटरी बजट पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री सुक्खू ने सेशन के पहले दिन वर्ष 2022-23 का 13,141.07 करोड़ रुपए का सप्लीमेंटरी बजट टेबल किया है. इसमें 1433.39 करोड़ रुपए सेंटर की स्कीमों और 11707.68 करोड़ रुपए स्टेट की योजनाओं में रखे गए. बीते साल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 51,365 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, लेकिन चालू वित्त वर्ष में वास्तविक खर्च 13,141.07 करोड़ रुपए ज्यादा हो गया. इसलिए सप्लीमेंटरी बजट पेश किया गया. आज इसे चर्चा के बाद पारित किया जाना है.
सरकारी भूमि पर बने घरों के नियमितिकरण पर चर्चा
सदन में आज नियम 130 के तहत 2 विषयों पर चर्चा होगी. झंडुता से भाजपा विधायक जीतराम कटवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर बने घरों और गौशालाओं को रेगुलर करने पर चर्चा मांगी है. इस पर भाजपा विधायक के लिए अन्य सदस्य भी बात कर सकते हैं.
धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने मनरेगा के तहत काम और मजदूरों को दिहाड़ी का समय पर भुगतान नहीं होने पर चर्चा की मांग की है. प्रदेश की कई पंचायतों में 2 से 3 महीने बाद भी मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल रही है. सदन में चर्चा के बाद यह मामला केंद्र से उठाया जा सकता है, क्योंकि मनरेगा केंद्र प्रायोजित योजना है.
आक्रामक रहेगा विपक्ष का रवैया
6 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में भी विपक्ष का रवैया आक्रामक ही रहने वाला है. इसके संकेत विपक्ष ने पहले ही दिन दे दिए हैं. कल प्राइवेट मेंबर डे होगा. परसों सीएम सुक्खू वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे.