मंडी(जोगेंद्रनगर). एसबीआई के एटीएम में कार्ड बदल कर 30,600 रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. दारट बगला के सेवानिवृत शिक्षक राम सिंह ने बताया कि जब वह जोगेंद्रनगर स्थित एसबीआई के एटीएम में वो पैसे निकालने गये थे.
इस दौरान उस एटीएम में दो युवक पहले से ही मौजूद थे. उन युवकों ने उनसे कहा कि आप पहले पैसे निकाल लो, वह एटीएम से पैसे निकालने लगे तो वह नहीं चल रहा था इसी बीच एक युवक ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. थोडी देर बाद देखा तो उधर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से उसके खाते से पेंशन की रकम 30,600 रुपये निकाल लिये गये.
जोगेंद्रनगर पुलिस थाना द्वारा एटीएम की सीसीटीवी फुटेज से ठगों को ढूंढने की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.