चिंतपूर्णी (ऊना). प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 फरवरी को ऊना जिला के प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वह विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशीला रखेंगे तथा कुटलैहड निर्वाचन क्षेत्र के बंगाणा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जयराम ठाकुर 11 फरवरी को प्रात: 8:50 बजे बेहड जसवां (अम्ब) के ग्रांउड में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेगे तथा 9:45 पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकेंगे.
इसके बाद प्रात: 10:10 बजे चिंतपूर्णीं से चलकर 10:45 बजे गगरेट तथा 11:30 बजे सर्कट हाऊस ऊना पहुंचने के बाद प्रात: 11:50 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में शीश नवाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रात: 12:50 बजे समूरकलां में हरिजन बस्ती बरनोह से डंगोली वाया अबादी राजपुतां, जटां तथा मोहल्ला सोड के लिए सड़क की आधारशीला रखेंगे. इसके बाद जोगीपंगा से मोमन्यार उठाऊ पेयजल योजना तथा मंदली से रामगढ़धार उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधार कार्यों की आधारशीला रखने के बाद दोपहर 2:10 बजे बंगाणा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जनसभा के बाद सांय 4:20 बजे थानाकलां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.