शिमला. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार हिमाचल प्रदेश में युवा-2018 दस्तावेज का विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की.
उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज में युवाओं के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या में 35.25 प्रतिशत युवाओं की है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 34.80 प्रतिशत से अधिक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकलित प्रकाशन युवाओं के लिए नीति निर्धारित में सहायक सिद्ध होगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नीति निर्धारण का यही सही समय है. मानव संसाधन के रूप में राज्य की प्रगति के लिए लाभांश का दोहन करना अति आवश्यक है.
इस अवसर पर डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित, अर्थ एवं संख्या विभाग), प्रदीप चौहान, आर्थिक सलाहकार और विभाग के अन्य विरष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.