सिरमौर(श्री रेणुकाजी). चाइल्ड हेल्पलाइन जिला सिरमौर की टीम ने शनिवार को रेणुका जी के परशुराम मदिंर परिसर में हो रहे एक बाल विवाह को रूकवाया. चाइल्ड लाइन की टीम क्षेत्र में काफी सक्रिय है.
मामला है रेणुका जी का है जहां परशुराम मदिंर में विवाह होने की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड लाइन की सदस्य विनिता ठाकुर और सुमन शर्मा मौके पर पहुंची और इस विवाह को रुकवाया. इस विवाह में लड़के की उम्र 19 वर्ष पाई गई जोकि कानूनन नाबालिग है. जबकि लड़की की उम्र भी 19 वर्ष है.
चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों ने बताया कि यह विवाह तहसील शिलाई के गांव फेडोग के दलित समुदाय का था. लड़का-लड़की के परिजनो सहित विवाह के लिए यहां पहुंचे थे. मगर चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंच कर लड़के की उम्र 19 वर्ष होने तथा नाबालिग की श्रेणी में आने की जानकारी देकर अभिभावकों को भी समझाया.
यह विवाह अब उम्र पूरी होने तक के लिए रोक दिया गया है. उधर टीम ने बताया कि क्षेत्र मे चाइल्ड लेबर के मामले भी देखे जा रहे है. जिन पर आने वाले समय सख्त कार्यवाही की जाएगी.