नई दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग ने देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा.
24 जुलाई को खत्म हो रहा है कार्यकाल
बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. इससे पहले देश का अगला यानी 16वां राष्ट्रपति चुना जाना है. पिछले 45 साल से इसी तारीख को निर्वाचित राष्ट्रपति कार्यभार संभालते रहे हैं. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.
कौन-कौन डाल सकता है वोट
राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं. जैसे दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे. इसके अलावा सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते हैं. इसमें केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभा के सदस्य भी शामिल होते हैं. मनोनीत सदस्यों और विधान परिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं है.
एकल हस्तांतरणीय मत
राष्ट्रपति चुनाव में एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली के जरिए मतदान होता है. इसका अर्थ यह हुआ कि राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा का एक सदस्य एक ही वोट कर सकता है.
राष्ट्रपति चुनाव 2017 में क्या रहे थे नतीजे?
देश में पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था. जबकि मतगणना 20 जुलाई को पूरी हुई जिसमें रामनाथ कोविंद ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 3 लाख 34 हजार 730 वोटों से हराया था.