ग्रामीण शिमला (शिमला). न्यू शिमला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटयोग वार्ड पार्षद आशा शर्मा और न्यू शिमला वार्ड की पार्षद कुसुमलता ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम में कंगनाधार और न्यू शिमला और पटयोग तीनों वार्डाें के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी बच्चों ने बालिका दिवस को लेकर चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया. सभी ने बेटी है अनमोल और बालिका संरक्षण का संदेश दिया.
कार्यक्रम के अंत में दोनों पार्षदों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही बालिका दिवस पर हर साल इस तरह के आयोजन करने की बात कही. पार्षदों ने कहा कि बेटी समाज का अभिन्न अंग है और हम सबको यह संदेश जन जन तक पहुंचाना होगा. लोगों को बेटियों के लिए बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा देनी होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी महिला कार्यकर्ता भी लोगों को यह संदेश दे सकती हैं.