लखनऊ. चित्रकूट में पुलिस और डकैतों के बीच कल रात से जारी मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए. जेपी सिंह चित्रकूट के मनिकपुर थाने में तैनात थे।
मालूम हो कि कल रात को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि 7 लाख का ईनामी डाकू बबली कोल और उसके 4-5 साथी जंगल में छुपे हुए हैं. इसी आधार पर पुलिस ने नीही चिरैया के जंगलों को चारों तरफ़ से घेर लिया. चारों ओर से घिर जाने पर डकैतों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसके बाद पुलिस और डाकुओं की मुठभेड़ शुरू हो गयी जो कल रात से अब तक जारी है.
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में पुलिस और डकैत बबली कोल के गिरोह के बीच मुठभेड़ में दारोगा जयप्रकाश सिंह शहीद हो गए। जबकि बहिलपुरवा के एसओ वीरेंद्र त्रिपाठी घायल हो गये हैं. उन्हे 108 एम्बुलेंस से मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र के लिये रवाना कर दिया गया है. मुठभेड़ में शहीद हुए उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे।
आनंद कुमार के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है। इसमें कुछ डकैत भी हताहत हुए हैं। हालांकि उनकी संख्या के बारे में फौरन बता पाना मुश्किल है।