शिमला. कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा. एक प्रेस वार्ता में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो सरकार की जनविरोधी नीतियों को उठाये और कम से कम तीन बार विधायक रहा हो, ऐसा विधायक ही नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल में 21 विधायक हैं. सभी का अपना विचार है कि हमें मजबूत नेतृत्व चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी फैसला हाईकमान लेगा वह हमें स्वीकार्य होगा.
बताते चलें कि कल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगी है. पिछली बैठक में सभी विधायकों ने वीरभद्र सिंह का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रस्तावित किया था.