शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि एक-दो महीने में प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्र सुचारू कर दिए जाएंगे. वहीं, मनाली के पर्यटन को सुचारू करने में एक महीने का समय लगेगा. सीएम ने नई दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मनाली को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया गया है, पर स्थायी आधारभूत ढांचा विकसित करने में थोड़ा वक्त लगेगा.
सीएम ने आगे कहा कि पिछले दिन वह खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पुराने संपर्क मार्ग से मनाली गए हैं. मनाली शहर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. नदी के साथ लगते क्षेत्रों को नुकसान हुआ है. कुल्लू की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. धर्मशाला, शिमला, डलहौजी आदि पर्यटन स्थल खुले हैं. लोग हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं.
यहां धार्मिक पर्यटन क्षेत्र भी ठीक हैं. सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों बारिश ने प्रदेश में बहुत कहर बरपाया है. प्रदेश की जनता ने इसका सामना किया. कोटखाई में नाले में सेब बहाने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं ने प्लांट किया है. अगर उस क्षेत्र का दौरा करेंगे तो वस्तुस्थिति सामने आएगी.
कल पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री सुक्खू शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. सूत्रों के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिल गया है. सुक्खू प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद मांगेंगे. उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात संभव है. सुक्खू कांग्रेस आलाकमान के नेतृत्व से भेंट कर सरकार और संगठन के विषयों पर भी चर्चा कर सकते हैं.