शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पंजाब के मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में गवर्नेंस एण्ड टेक्नोलॉजी विषय पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 से हिमाचल प्रदेश सरकार हिम परिवार परियोजना आरंभ करेगी. इस परियोजना के तहत प्रदेश के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर हिम डाटा पोर्टल का शुभारंभ भी किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि हिम परिवार परियोजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान वाले परिवार के राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी.
हिमाचल प्रदेश को बनाएंगे ग्रीन प्रदेश
सुक्खू ने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन प्रदेश बनाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने बजट में प्रावधान रखे हैं. वह हर वर्ष एक हजार बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदल देंगे. साथ ही जो भी ट्रक मालिक या टैक्सी मालिक अपने वाहन को बदलकर इलेक्ट्रिक वाहन लेगा, उसे 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदेश सरकार देगी.
![](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2023/05/सकहु.jpg)
आगामी 10 वर्षों में हिमाचल को देश का समृद्ध राज्य बनाया जायेगा. इस दिशा में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग हिमाचल प्रदेश के नीति निर्धारण में सहायक रहेगा. प्रदेश सरकार के प्रयास शीघ्र ही सकारात्मक परिवर्तन के रूप में सामने आयेंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि ‘नॉलेज पार्टनर’ के रूप में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हिमाचल डाटा पोर्टल को और लाभदायक एवं उपयोगी बनाने में सहयोग करेगा ताकि प्रदेश के 72 लाख लोगों के जीवन में आशातीत परिवर्तन लाया जा सके. प्रदेश सरकार तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, वन तथा शासन के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे.
भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के निदेशक प्रोफेसर अश्वनी छेत्रे ने हिमाचल में डाटा तक पहुंच और इसके माध्यम से योजनाओं के लाभ लोगों तक पहुंचाने की विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि सीएम की सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जन जन को लाभान्वित करने की पहल अनुकरणीय है.
इस अवसर पर ये उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के शिक्षाविद, अन्य अनुसंधानकर्ता एवं संस्थान के छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे.