कुल्लू. जिला के उपमंडल बंजार में जलोड़ी दर्रा से नीचे जल्द ही जलोड़ी टनल के निर्माण किया जाएगा. टनल की आस में बैठे 58 पंचायतों की जनता के सदियों पुराने सपने पूरे होंगे. एनएच हाईवे-305 पर इस टनल के बनने से जिला मुख्यालय कुल्लू का सफर भी आसान होगा. इसके अलावा कुल्लू से शिमला और किनौर की दूरी भी कम होगी. जलोड़ी टनल निर्माण को लेकर औपचारिकता पूरी की जा रही है.
एनएच अथॉरिटी ने इसका ड्राफ्ट डीपीआर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है. टनल निर्माण के लिए मुंबई की एक कंपनी द्वारा सर्वे किया गया था. जिसमें घियागी से छह किलोमीटर की दूरी पर सजवाड़ नामक स्थान से टनल निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है और टनल करीब 4200 मीटर लंबी होगी.
टनल के साथ औट-बंजार-सैंज हाइवे स्थित लारजी व मंगलौर तक बाईपास सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। क्षेत्रवासी रमेश शर्मा, डूर सिंह ठाकुर, पर्यटन व्यवसायी संदीप कंवर, ललित, टेक सिंह, राजू, मोहर सिंह तथा रीना के अनुसार अगर टनल का निर्माण जल्द होता है तो कुल्लू-मनाली के साथ बंजार के अनच्छुए पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा.