शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. शहर के छोटा शिमला स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना शुरू हो चुकी है. वहीं दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नगर निगम में कौन बाजी मारेगा. मतगणना केंद्र पर सुबह 9:00 बजे कर्मचारी पहुंच गए हैं. शहर के 34 वार्डों के लिए मतदान में 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
नगर निगम शिमला चुनाव की मतगणना शुरू
इसके अलावा पालमपुर नगर निगम के वार्ड-2 और नगर पंचायत जवाली के वार्ड-6 व नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड -6 में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज घोषित होंगे. जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के लिए छोटा शिमला स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया है. यहां पर आठ टेबल लगाए गए हैं. इसमें सात टेबल ईवीएम और एक टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है. हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती करेंगे.
पुलिस प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम और परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है. नगर निगम शिमला के 34 वार्डों की मतगणना पांच राउंडों में पूरी होगी. पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 7, दूसरे राउंड में 8 से 14, तीसरे राउंड में 15 से 21, चौथे राउंड में 22 से 28 और पांचवें और अंतिम राउंड में 29 से 34 वार्ड की मतगणना होगी. इन 34 वार्डों में करीब 149 बूथों के करीब 55,662 वोटों की गिनती होगी.

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
नगर निगम शिमला के मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. लोग डांस करते हुए और गाने-गाते हुए खुशियां मना रहे हैं.
भराड़ी वार्ड से भाजपा की मीना चौहान की जीत
भराड़ी वार्ड से भाजपा की मीना चौहान नगर निगम शिमला का चुनाव जीत गई हैं. वहीं समरहिल वार्ड से माकपा के वीरेंद्र कुमार की जीत हुई है.
शिमला नगर निगम चुनाव नतीजे
वार्ड 1:- भराड़ी से बीजेपी की जीत
वार्ड 2:- रुल्दूभट्टा बीजेपी की जीत
वार्ड 3:- कैथू कांग्रेस कांता सुयाल
वार्ड 4:- अनाडेल भाजपा की जीत
वार्ड 5:- समरहिल सीपीआईएम की जीत
वार्ड 6:- टूटू कांग्रेस
वार्ड 7:- मज्याठ कांग्रेस
दूसरे राउंड की मतगणना शुरू
नगर निगम शिमला चुनाव में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और अब अधिकारी दूसरे राउंड की मतगणना कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोगों ने उत्साह बढ़ता जा रहा है.