सुजानपुर (हमीरपुर). विधानसभा क्षेत्र के गांव सेनुआ दी थाती गांव के वीर जवान ने ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं. शहीद अशोक कुमार के परिजनों से मुलाकात करने और ढांढस बंधाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उनके घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए परमात्मा से शोकाकुल परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना की.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सारा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है. यही नहीं इससे पहले शहीद अशोक कुमार की बेटी ने पिता को मुखाग्नि देकर मिसाल पेश की है. इस गांव से पहले भी एक वीर सैनिक ने प्राणों का बलिदान देश के लिए दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने उस समय शहीद के नाम पर सड़क सुविधा प्रदान कर मुख्य सड़क के साथ गांव को जोड़ा गया था. सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह एवं बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे.