घुमारवीं (बिलासपुर). घुमारवीं के दकडी चौक पर चल रहे डबल लेन के कार्य में जहां स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. वहां आमजन को उड़ रही धूल से बीमारी होने का डर सता रहा है. डबल लेन के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्धारा की जा रही मनमानी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डबल लेन का कार्य घुमारवीं शहर में आजकल चला हुआ है तथा डबल लेन के कर्मचारियों करीब बीस दिन पहले खोदी गई. नालियों को बनाया नहीं जा रहा है तथा और जगह से खोदाई कर रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों मे रोष पनप रहा है.
लोगों ने कंपनी के अधिकारियों से मांग की ,कि कार्य को एक जगह से शुरू करने उपरांत उसे सूचारू रूप से करे जिससे लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. जगह-जगह से नालियों को खोदने से पहले जहां पहले खोदा गया है. उसे बनाकर आगे कार्य करे.
स्थानीय लोगों में रतनलाल मेहता ,सुरेश कौशल, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार ,रवि ठाकुर, सुशील कुमार ,रमेश मेहता आदि प्रशासन व कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कार्य सुचारू रूप से नही किया गया और उड़ रही धूल से निजात नहीं दिलवाई गई तो प्रशासन और कंपनी विरूद्ध आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगे तथा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी जनता परहेज नहीं करेगे.
एसडीएम शशिपाल ने कहा कि शीघ्र कंपनी के अधिकारीयो से बात की जाएगी और उनको सख्त निर्देश दिए जाएगे कि कार्य सूचारू रूप से करे तथा उड़ रही धूल से परेशानी न हो तो दिन मे पांच बार टैंकर के माध्यम से पानी का छिड़काब करे.