नई दिल्ली. आज नई दिल्ली स्थित संसद परिसर में संविधान निर्माता और भारत के महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
PM मोदी ने कहा — “बाबा साहेब के विचार आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि बाबा साहेब का दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता भारत की राष्ट्र निर्माण यात्रा को दिशा देती रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर की सोच ने सदियों तक मानव गरिमा और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है।
अन्य मंत्रियों ने भी दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी बाबा साहेब को नमन किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन और उनके विचार हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने लिखा — “स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।”
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि बाबा साहेब एक “living school of democracy” थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समानता और जनकल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने आगे लिखा कि देश उनके सिद्धांतों और आदर्शों को आत्मसात कर Developed India की ओर आगे बढ़ रहा है।
महापरिनिर्वाण दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और लोग अपने-अपने तरीके से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं।
