हमीरपुर/चंबा. विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम, वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए हमीरपुर जिला में 525 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. चुनाव को सफल बनाने के लिए करीब तीन हजार कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. पांच विधानसभा केंद्रों पर जिला भर में तीन लाख 80 हजार 633 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
10 बूथ केंद्रों पर महिला कर्मचारी तैनात
264 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग (ऑनलाइन स्टोर) की सुविधा रहेगी. इनमें तकनीकी विशेषज्ञ भी तैनात किए गए हैं. इसके तहत नादौन विधानसभा क्षेत्र में 60, बड़सर में 55, सुजानपुर में 52, भोरंज में 51 और हमीरपुर में 46 मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. जिला भर में 10 बूथ केंद्रों पर महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
स्वीप अभियान चलाया गया था
जिला निवार्चन अधिकारी हमीरपुर संदीप कदम का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान चलाया गया था, ताकि जिला भर में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके. गुरुवार को सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करना सुनिश्चित करें. वोटिंग के लिए वीवीपैट एक ऐसा यंत्र बनाया गया है, जिसे ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा गया है, ताकि प्रत्याशी को डाले गए वोट का विवरण सात सेकंड तक उस प्रत्याशी की क्रम संख्या, नाम व चुनाव चिन्ह दिखाई देगा. उसके बाद पर्ची कटकर वीवीपैट मशीन के डिब्बे में चली जाएगी.
चंबा में भी तय समय से शुरू हुआ मतदान
चंबा में भी सुबह आठ बजे से ही लोगों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया था. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता दिख रही है. जिले में कुल 601 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान की इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए 3835 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत सबसे ज्यादा अति संवेदनशील 11 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं.
इसके अलावा चुराह विधानसभा क्षेत्र के 6, भटियात विधानसभा क्षेत्र के 2 जबकि चंबा विधानसभा क्षेत्र के 1 मतदान केंद्रों में भी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगा. जिला चंबा में कुल 353500 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।जिले में 220 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां बाकायदा वेबकास्टिंग भी की गई है.