सोलन. उपमंडल कंडाघट के ममलीग में एक लकड़ी के कारखाने में आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया. आगजनी की यह घटना ममलीग बाजार में घटी. आग क घटना लकड़ी के मिस्त्री लीला दत्त की दुकान में घटी. आगजनी की घटना के पीछे कारण का पता नहीं लग पया है.
लीला दत्त किराए की दुकान में काम करता है। जिस वक्त यह घटना घटी उस समय लीला दत ससुराल गया हुआ था. जैसे ही लोगो ने आग देखी तो तुरंत इसकी सूचना पंचायत, आसपास लोगों सहित अग्निशमन विभाग को दी. इस लकड़ी के स्टोर में मशीने और अन्य लकड़ी का सामान पड़ा था,जो की जल गया. कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पुहंचे और जायजा लिया. लीला दत्त देलगी भारती का रहने वाला है और काफी लंबे अरसे से यहां दुकान करता था. तहसीलदार कण्डाघट संजीत शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही राजजस्व विभाग के अधिकारियो ने वहां पुहंच कर जायजा लिया.