नई दिल्ली. बिहार सहित देश के चार राज्यों में आई बाढ़ ने काफी तबाही मचा रखी है. वहीं नेपाल में हो रहे बारिश के कारण कोशी-सीमांचल से लेकर उत्तर बिहार में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बाढ़ में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लाख से ज्यादा लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
बिहार के दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, अररिया व किशनगंज सहित कई जिलों में तटबंध के टूटने से हालात और भी ख़राब होते जा रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया. ट्रेन सेवा दरभंगा की ओर से भी बंद हो जाने के कारण अब सीतामढ़ी जिला का संपर्क ही रेल के माध्यम कट गया है.
वहीं बिहार के नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिले का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया है कि वह बिहार के लिए जरूरी मदद करें.