सोलन. नगर निगम बनाने को लेकर उठ रही लगातार तेज होते दिख रही है. इसी को लेकर सोलन में नगर निगम संघर्ष समिति का गठन किया गया. समिति ने नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया और नगर निगम की मांग को मुख्यमंत्री के कानों तक पहुँचाने के लिए रणनिति बनाई . बैठक में शहर के बुद्धजीवियों ने भाग लिया और अपने -अपने विचार भी रखे.
इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने कहा कि शिमला के बाद सोलन की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. इसलिए सोलन को नगर निगम शिमला के बाद बनाया जाना चाहिए था. नव गठित संघर्ष समिति जल्द ही सोलन में हस्तास्क्षर अभियान चलाएगी और साथ ही थाली बजा कर अपनी मांगे प्रदेश सरकार तक पहुंचाएगी. उनका यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सोलन को नगर निगम का दर्जा प्राप्त नहीं होगा.
