हमीरपुर(भोरंज). शिवा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी भरेड़ी द्वारा तीन माह का निःशुल्क ब्यूटीशियन व सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण का समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि भोरंज के विधायक अनिल धीमान रहें.
शिवा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी भरेड़ी की सचिव संतोष कुमारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और टोपी देकर सम्मानित किया. संतोष कुमारी जरयाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर अगस्त माह से शुरू हुआ था. इसमें ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं को ब्यूटीशन और सिलाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर किया गया है.
यह प्रशिक्षण शिविर नेहरू युवा केंद्र संगठन के सौजन्य से किया गया. यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत भुक्कड़ में लगाया गया था. जिसमें 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होने कहा है कि इसके अलावा भी महिलाएं और लड़कियां सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं तो संपर्क कर सकती हैं.
मुख्य अतिथि डा.अनिल धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं और घर से ही काम कर अपनी रोजी कमा सकती हैं. कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को मुख्यातिथि ने प्रमाण पत्र बांटे गएं.