घुमारवीं (बिलासपुर). घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या दूर होगी. विधायक शनिवार को पंचायत गतवाड के चकराणा में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना. लोगों ने क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर विधायक ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को यहां पर चल रही पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
गतवाड पंचायत के चकराणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने घुमारवीं से ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु 80 साल से घटाकर 70 वर्ष कर दी है, ताकि बुढ़ापे में लोगों को पैसे के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पानी, सड़कों और बिजली की समस्या कांग्रेस छोड़ कर गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के गांवों की समस्याओं से वह भली-भांति परिचित हैं. लिहाजा, इन समस्याओं को समयबद्ध हल किया जाएगा.
इस दौरान लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहे स्टाफ की कमी के अलावा अन्य समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखी. जिन्हें विधायक ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर राकेश चोपड़ा, नवीन शर्मा, चमन शर्मा, नवल किशोर, रवि राणा, दुनी चंद, ओंकार और प्रीतम सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.