सोलन. नाबालिग युवती की हत्या कर सोलन में दहशत मचाने वाले हत्यारे को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया. बता दें कि हत्यारे ने युवती के कमरे में ही उसकी गर्दन पर दराट से वार किया था. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को शक हुआ कि हत्यारा कोई जानकार ही है. इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ की और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को युवती के मित्र पर शक हुआ. उसके बाद पुलिस ने जगह जगह जाल बिछाया और हत्यारे को मनीमाजरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला प्रेस वार्ता कर हत्या के क्या कारण रहे, इसका जल्द खुलासा करने वाले हैं.
पढ़े : सोलन में युवती की गला रेत कर हत्या