नई दिल्ली. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अग्नाशय (पैनक्रियाज) में सूजन की परेशानी है. फिलहाल उनका अस्पताल में मेडिकल टेस्ट चल रहा है.
सीएम मनोहर पर्रिकर की देखरेख मशहूर कैंसर विशेषज्ञ पी. जगन्नाथ कर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक फिलहाल पार्रिकर का स्वास्थ्य ठीक है. उन्हें तरल भोजन दिया जा रहा है. उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी देखा.
62 साल के मनोहर पर्रिकर ने बुधवार रात पेट में दर्द की शिकायत की थी. पर्रिकर को शुरुआत में गोवा चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया था, जहां से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया.