शिमला. गुड़िया प्रकरण से जुड़े सूरज की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व आईजी समेत सभी 9 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत एक बार फिर आगे बढ़ गई है. आईजी समेत 9 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत अब 23 फरवरी तक बढ़ गई है. मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट ने फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इन्हें 23 फरवरी को पेश किया जाएगा तथा उसी दिन वॉयस सेंपल मामले की भी सुनवाई होगी.
यह भी पढ़े : गुड़िया मामले की जांच के लिए सीबीआई ने उच्च न्यायालय मांगा और समय
क्या है मामला
पिछले वर्ष 4 जुलाई को कोटखाई के महासू क्षेत्र से 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा लापता हुई थी और 6 जुलाई की सुबह उसकी लाश महासू के साथ लगते दांदी के जंगल से मिली थी. इस मामले में सीबीआई ने प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने सूरज समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी और इसका आरोप गुड़िया मामले के दूसरे आरोपी राजू पर लगा था.
इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में आईजी जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि राजू सहित अन्य पांच आरोपियों को जमानत मिल गई थी.