हमीरपुर. राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरानी पेयजल पाईपों को बदलने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी ग्रामीणों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके. वह गत दिन ग्राम पंचायत पटलांदर के अंतर्गत गांव चमारड़ी में 4 लाख रूपए की लागत से निर्मित 45 हजार लीटर क्षमता के पेयजल भंडारण टैंक तथा गांव लाहड़ू में सराए भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान करोड़ों रूपये व्यय कर विकास को गति प्रदान की गई है. आने वाले समय में भी वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे.
उन्होंने कहा कि इस पेयजल टैंक के निर्माण से चमारड़ी तथा आस पास के गांवों के लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा होगी. राणा ने कहा कि 15 करोड़ रूपए की लागत से एक बड़ी पेयजल योजना का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा इससे विधानसभा क्षेत्र की 10 से अधिक पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे. साथ ही साथ आने वाले तीस वर्षों तक क्षेत्र में पानी की कोई किल्लत नहीं होगी.