हमीरपुर. प्रदेश में विकास के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खू ने केन्द्र सरकार पर हिमाचल की अनदेखी और विकास न करवाने का आरोप जड़ा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुक्खू को अपनी पद की गरिमा का ध्यान रखकर बयानबाजी करने की नसीहत दी.
फिलहाल विकास के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. सुक्खू हिमाचल सरकार पर हमला करने का मोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे। चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से लगी दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है.
सुक्खू ने कहा कि साढे तीन साल बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार ने कोई विकास नहीं किया. केवल प्रचार और दौरे ही किए हैं. सुक्खू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं पर विश्वास नहीं रहा है. बाहर से सीएम को बुलाकर प्रचार किया है.
धूमल ने सुक्खू के आरोपों पर करारा जबाव देते हुए कहा कि सुक्खू को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रख कर बयान बाजी करनी चाहिए. बोलने मात्र से कुछ नहीं होता और ऐसे बयानों से हालत ऐसी होती है कि न तो पक्ष मान करता है और न ही विपक्ष.