IND vs NZ. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 168 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद एक भी मैच नहीं खेलने वाले युवा खिलाडी पृथ्वी शॉ को विनिंग ट्रॉफी सौंप दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
बेहद खुश नजर आए पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, हालांकि इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह ईशान किशन को जगह दी गयी जो तीनों मैचों में फ्लॉप रहे. सीरीज में मौका न मिलने से शॉ थोड़े निराश जरूर हुए होंगे, लेकिन मैच के बाद आखिरकार उनके चेहरे पर खुशी नजर आई. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी थमाई. इसके बाद कप्तान पांड्या ट्रॉफी लेकर टीम के पास दौड़े और जाते ही पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी थमा दी. ट्रॉफी पाकर शॉ बेहद खुश नजर आए. जिसके बाद ट्रॉफी के साथ उन्होंने शानदार रिएक्शन देकर तस्वीरें भी खिंचवाई.
शुभम गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड
शुभम गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. शुभम गिल के बल्ले से शानदार शतक निकला और वे भारत के पांचवे ऐसे खिलाडी बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन शतक जड़ा है.
भारत के लिए शुभम गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं 235 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली.