बिलासपुर. श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के 95 बूथों पर चुनाव कराने के लिए अंतिम चरण की कार्यशाला के बाद मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया.
एसडीएम स्वारघाट ने बताया कि पहले नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में 92 पोलिंग बूथ थे, अब तीन पोलिंग बूथों को और जोड़ा गया है. नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दो पोलिंग बूथ, नयनादेवी व स्वारघाट में महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है. यहां पर पुलिस बल के भी महिला कर्मचारी ही तैनात किए गए है. क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
