सोलन. प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावो को जिला निवार्चन आयोग ने अंतिम चरण की तैयारियां पूरी कर ली है. जिला में निष्पक्ष एव पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्धारा लगभग 3000 कर्मचारी तैनात किये गये है. जिला में 538 पेलिग स्टेशन स्थापित किये गये है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व अर्धसेना बल के जवान तैनात किये गये है.
पुर्नाभ्यास के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को वीवीपैट सहित चुनावो से संबधित सभी चीजों की जानकारी देकर शांति पूर्वक चुनावी प्रकिया को निपटाने के आदेश दिए.
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि जिला में आज अंतिम दौर की रिहर्सल करवाई गई. उन्होंने कहा कि जिला में 538 पोलिंग स्टेशनो स्थापित किये गये है और सभी बूथों पर पांच-पांच पोलिंग पार्टी के सदस्य तैनात रहेंगे. उन्होंनें बताया कि जिले में दस महिला पोलिंग बूथ भी स्थापित भी किये गए है.