किन्नौर(ग्राम पंचायत कल्पा). देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने 29वीं बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर नेगी को निर्वाचन आयोग द्वारा वोट डालने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई. वह अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंचे.
रेड कारपेट से हुआ स्वागत
मतदान केंद्र पहुंचने पर श्याम सरन नेगी का डीसी किन्नौर डॉ एनके लठ और एडीएम किन्नौर ने किया स्वागत किया. उनके द्वारा नेगी को शॉल और टोपी भेंट की गई. इतना ही नहीं आजाद भारत के पहले मतदाता नेगी के लिए रेड कारपेट भी बिछाया गया था.
कुछ दिन पहले नेगी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. लेकिन मतदान के दिन वह उत्साह में दिखे. पेशे से अध्यापक रह चुके श्याम सरन नेगी देश को अच्छे नेतृत्व में रहने की चाह रखते हैं. उनके मुताबिक वोट ऐसे लोगों को दिया जाए जो देश को आगे लेकर जाए और अमीर-गरीब के फर्क को मिटा सके.