शिमला: भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल ने स्थायी आमंत्रित सदस्यों सहित 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया. समिति में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूदन सिंह भी हैं. वहीं इसके प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह-प्रभारी संजय टंडन भी शामिल हैं.
इन बड़े नेताओं को भी किया गया शामिल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएमशांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सतपाल सत्ती, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ सिकंदर कुमार, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक राकेश जम्वाल, विधायक त्रिलोक जम्वाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल, पूर्व मंत्री हर्ष महाजन और विधायक रणधीर शर्मा सदस्य के रुप में कार्यरत रहेंगे.
कार्यकारिणी में बदलाव
बीजेपी ने 20 जुलाई को नौ उपाध्यक्षों, तीन महासचिवों, सात सचिवों, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के राज्य इकाई प्रमुखों, मीडिया प्रभारी और 10 प्रवक्ताओं की नियुक्ति के साथ अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव किया. डॉक्टर राजीव बिंदल ने प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष रश्मि धर सूद, पायल वैद्य संजीव कटवाल और राज्य भारद्वाज को नियुक्त किया.
बिंदल की नई कार्यकारिणी में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार एक बार फिर सिकंदर बनकर उभरे हैं. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए महामंत्री का पद दे दिया है.
BJP का नया चेहरा कौन?
भले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार गुटबाजी की खबरों को नकारते रहे हों, लेकिन भाजपा में बीते पांच साल में तीन अलग-अलग गुट तैयार होते हुए नजर आए. डॉ. राजीव बिंदल को भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के खास व्यक्तियों में गिना जाता है.
डॉ. राजीव बिंदल की वापसी के बाद से ही धूमल कैंप की वापसी के भी आसार जताए जा रहे थे. अब डॉ. राजीव बिंदल की कार्यकारिणी में जो पदाधिकारी नजर आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर नाम धूमल कैंप के वफादारों के ही हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि अब भाजपा में एक बार फिर धूमल योग लौट रहा है.