शिमला. अपने दलों से बगावत कर चुनावी दम भरने वाले कई बागी प्रत्याशियों के हलकों में हुए बंपर मतदान को लेकर अब चर्चाओं का दौर जारी है. इस दौर में हर कोई अपने-अपने हिसाब से राजनीतिक मायने निकाल रहा है. बागी प्रत्याशी जीत-हार की इस जंग में किसका खेल बिगाड़ेंगे और किसका बनाएंगे, यह बड़ा सवाल है. बता दें कि प्रदेश भर में भाजपा से 21 और कांग्रेस के 5 बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कहां कितना मतदान?
भाजपा में हुई यह बगावत पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनी है. कुल्लू जिले की बंजार सीट से महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उनके हलके में में 79.62 फीसदी मतदान हुआ है. आनी से विधायक किशोरी लाल बगावत कर चुनाव मैदान में हैं और यहां पर 73.89 प्रतिशत मत डले हैं. इसी कड़ी में देहरा से विधायक होशियार सिंह के हलके में 70.94 फीसदी, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर के क्षेत्र में 81.40 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
इंदौरा में पूर्व विधायक मनोहर धीमान के हलके में 72.38 फीसदी, किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत नेगी के विधानसभा क्षेत्र में 72.56 फीसदी वोट डले हैं. फतेहपुर से पूर्व सांसद कृपाल परमार के क्षेत्र में 70.88 फीसदी, सुंदरनगर से पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेेटे अभिषेक ठाकुर के क्षेत्र में 77.80 फीसदी, बिलासपुर से सुभाष शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में 76.48 फीसदी मतदान हुआ है.
इसी तरह अन्य बागी प्रत्याशियों के बात करें तो मंडी सदर से प्रवीण शर्मा के हलके में 74 फीसदी, कुल्लू से राम सिंह के हलके में 75.75 फीसदी, नाचन से भाजपा नेता ज्ञान चंद के क्षेत्र में 79.31 फीसदी, धर्मशाला से विपिन नैहरिया और अनिल चौधरी के विस क्षेत्र में 70.92 फीसदी मत पड़े. कांगड़ा में कुलभूषण चौधरी के हलके में 75.02 फीसदी और मनाली में महेंद्र सिंह ठाकुर के क्षेत्र में 79.48 फीसदी मत डले. बड़सर से संजीव शर्मा के हलके में 71.17 फीसदी, हमीरपुर से नरेश दर्जी के विधानसभा क्षेत्र में 71.28 फीसदी और भोरंज से पवन कुमार के इलाके में 68.55 फीसदी मतदान हुआ है.
रोहड़ू से राजेंद्र धिरटा के क्षेत्र में 72.10 और चंबा से इंदिरा कपूर के क्षेत्र में 72.12 फीसदी वोट डले हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस के पांच बागी चुनाव लडे़ हैं. पच्छाद से कांग्रेस के बागी गंगूराम मुसाफिर के इलाके में 78.30 फीसदी, ठियोग से इंदु वर्मा और विजय पाल खाची के हलके में 74.96 फीसदी, सुलह से पूर्व विधायक जगजीवन पाल के विधानसभा क्षेत्र में 70.69 फीसदी, चौपाल में पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट के क्षेत्र में 75.21 फीसदी और आनी से परस राम के विधानसभा क्षेत्र में 73.89 मतदान हुआ है.